पहली मार्च से बिलासपुर से शुरू हो जायेगी उड़ान सेवा-पुरी

बिलासपुर
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, नागरिक उड्डयन, शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रायपुर में पीसी करते हुए ऐलान कर दिया है कि पहली मार्च से बिलासपुर से हवाई उड़ान सेवा शुरू हो जायेगी। बिलासपुर को एयर कनेक्टिीविटी देने का फैसला हमने लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप पहले ही बिलासपुर को यह सेवा देना तय किया जा चुका था। बताना जरूरी होगा कि मुख्यमंत्री बघेल के साथ हुई मुलाकात में तीन दिन पहले ही पुरी ने बिलासपुर से उड़ान सेवा को मंजूरी दी थी। तब उन्होने बिलासपुर से दिल्ली के लिए उड़ान सेवा की स्वीकृति प्रदान की थी।

पुरी ने आगे कहा कि जब हम एयर कनेक्टविटी देते हैं, तो उसके रूट की प्लानिंग करते हैं, हमने ने नयी दिल्ली, प्रयागराज, जबलपुर, भोपाल और बिलासपुर का रूट बनाया है। हम चाहते हैं कि देश में इंटरनेशनल रूट भी तैयार हो, जैसे यूएस, कनाडा जाने के लिए हमें पहले सिंगापुर या दुबई जाना होता है, हम चाहते हैं कि देश में ही ऐसा रूट बने, जिसके सीधे यूएस या कनाडा की फ्लाइट देश से ही शुरू हो जाये।

Source : Agency

14 + 1 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]